img-fluid

शहर के मेले या आयोजन में दिव्यांगो को अब मिलेगा नि:शुल्क स्टॉल

October 11, 2025

  • कलेक्टर की अभिनव पहल
  • निजी आयोजनों से भी की जा रही चर्चा ,आदेश जारी

इंदौर। दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा ने एक अनोखी पहल की है शहर में आयोजित होने वाले मेले प्रदर्शनी या बड़े आयोजनों में लगने वाले स्टॉल दिव्यांग जनों को निशुल्क प्रदान किए जाएंगे हालांकि इस पहल को लेकर निजी आयोजन करता हूं से भी बात की जा रही है। अब भिक्षावृत्ति में लिफ्ट लोगों को भी जहां ट्रेंड कर इस तरह के व्यवसाय से जोड़ा जाएगा वही उनके लिए प्रशासन मदद के हाथ बनकर खड़ा रहेगा।

इंदौर जिले में अब दिव्यांगजन को शासकीय व अर्द्ध शासकीय मेलों व प्रदर्शनियों तथा जनहित में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में निशुल्क स्टॉल आवंटन किया जाएगा। इस सम्बंध में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त संचालक ने आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित यशवंत क्लब, अभय प्रशाल व बास्केटबॉल एसोसिएशन के अलावा सभी शासकीय विभागों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। संयुक्त संचालक के अनुसार 2023 में भी यह पहल की गई थी जिसे एक बार फिर चलाया जा रहा है।


इंदौर के उस आदेश का उल्लेख किया है, जिसमें शासकीय व अर्द्ध शासकीय संस्थाओं की रिक्त भूमि, भवन सभागृह आदि समय-समय पर अस्थायी रूप से आयोजित मेले व प्रदर्शनियों में दिव्यांग कलाकारों व्यवसायियों एवं उद्यमियों को हुनर और व्यवसाय बढ़ाने के लिए स्टॉल निशुल्क प्रदाय करने के आदेश है।

भिक्षावृत्ति से हटाकर जोड़ रहे व्यवसाय से
ज्ञात हो की पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह ने निजी संस्थानों से बात कर दिव्यांगों को नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेला भी आयोजित किया था ।अब कलेक्टर शुभम वर्मा इन दिव्यांगों के हाथों में हुनर देने की पहल कर रहे हैं प्रशिक्षण संस्थानों की मदद से भिक्षावृक्ति में लिप्त लोगों को प्राकृतिक वस्तुओं से सजावट का सामान व अन्य उपयोगी जरूरतमंद चीज बनाना सिखाया जा रहा है उनके व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए स्टॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Share:

  • इंदौर में आज लगेगा नेकी का हाट बाज़ार, जरूरतमंद आएगे, समान ले जाएंगे

    Sat Oct 11 , 2025
    इंदौर। दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही महिलाएं अपने घर को सजाने संवारने के साथ-साथ नई सुविधाएं जुटाने में जहां व्यस्त है वही कुछ महिलाओं का समूह रिजेक्ट हो चुके अच्छे सामान को एकत्रित कर खुशियों की दिवाली मनाने की तैयारी कर रहा है आज शहर के जरूरतमंद परिवार अपनी जरूरत किस चीज है निशुल्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved