img-fluid

शुभमन गिल को लेकर मतभेद! T20 एशिया कप टीम में चयन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नहीं थे सहमत, पर…

October 21, 2025

नई दिल्‍ली । शुभमन गिल (Shubman Gill)ने सितबंर में खेले गए एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट(T20 International cricket) में कमबैक(comeback) किया था। वे टीम के उपकप्तान थे। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाना भी संभव नहीं था। जुलाई 2024 के बाद से सिलेक्टर्स ने उनको टी20 टीम में नहीं रखा था। एकाएक टी20 एशिया कप के लिए उनको टीम में जगह मिली और उपकप्तानी भी मिली। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव उनके सिलेक्शन के खिलाफ थे, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर के आगे उनकी एक नहीं चली।


शुभमन गिल के लिए एशिया कप अच्छा नहीं रहा। 7 पारियों में उन्होंने सिर्फ 127 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सफल जोड़ी को तोड़ दिया गया। एक अर्धशतक भी एशिया कप में गिल के बल्ले से नहीं आया। दूसरी ओर तूफानी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव शुभमन गिल को टी20 टीम में नहीं चाहते थे। इसके पीछे का कारण स्पष्ट था कि गिल की शैली टी20 टीम के मौजूदा स्टाइल को सूट नहीं कर रही थी।

क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा होने से कुछ देर पहले सूर्यकुमार यादव को बताया गया था कि शुभमन गिल को टी20 टीम में शामिल किया गया है। ये जानकर सूर्या हैरान थे। हालांकि, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि शुभमन गिल 3 फॉर्मेट प्लेयर रहे और तीनों फॉर्मेट में आगे चलकर कप्तानी भी करें। इसके लिए गंभीर ने आईपीएल 2025 की परफॉर्मेंस का भी हवाला दिया, जहां उनका प्रदर्शन दमदार था। गिल अब तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले दिग्गजों में शामिल हो गए हैं। टी20 टीम की कप्तानी के लिए उनको इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी उनको मिल गई है।

Share:

  • यूक्रेन को डोनाल्ड ट्रंप की नसीहत, जंग रोकनी है तो ‘डोनबास क्षेत्र’ का करना पड़ेगा बंटवारा

    Tue Oct 21 , 2025
    वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को ‘विभाजित’ (divided) कर देना चाहिए, जिससे इसका अधिकांश हिस्सा रूस के पास रहे ताकि लगभग चार साल से जारी युद्ध को खत्म किया जा सके। उन्होंने एयर फोर्स वन विमान में यात्रा करने के दौरान पत्रकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved