
प्राचार्य ने जारी किया पत्र, संस्था की छवि से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज (Daly College) में अभी एक नया विवाद सामने आया, जिस पर हेड गर्ल (head girl) का इस्तीफा (resign) भी हुआ और सोशल मीडिया पर फिजुल की पोस्ट कर संस्था की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया, जिस पर डेली कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुनमित बिंद्रा ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक पत्र भी जारी किया, जिसमें स्पष्ट कहा गया कि संस्था के अंदरुनी मामलों को इस तरह तोड़-मरोडक़र प्रस्तुत करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 150 साल पुरानी शैक्षणिक संस्था डेली कॉलेज की छवि को निराधार आरोपों से खराब करने के दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास किए गए।
उल्लेखनीय है कि अभी डेली कॉलेज में आयोजित डीसी मॉक यूनाइटेड नेशंस के दौरान कुछ छात्रों के बीच आपसी विवाद हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर जबरन उछाला गया और ये भी आरोप लगाए कि हेड गर्ल को धमकाने और अपमानित करने के प्रयास किए गए। हालांकि हेड गर्ल ने इस्तीफा भी दे दिया, तो दूसरी तरफ प्राचार्य डॉ. गुनमित बिंद्रा ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए एक पत्र भी जारी किया, जिसमें स्पष्ट कहा गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी व्यक्ति प्रतिष्ठित संस्था की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि हकीकत इससे अलग है। निराधार आरोपों से छात्रों और अभिभावकों का मनोबल तो टूटता ही है, वहीं 150 साल पुरानी इस संस्था की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। प्राचार्य का यह भी कहन है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संस्था के आंतरिक मामलों को सार्वजनिक मंच पर लाया गया और वास्तविक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। जबकि हर निर्णय में संवेदनशीलता और छात्रों-अभिभावकों के पक्ष को भी जाना जाता है और यही कारण है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अनुशासन कमेटी गठित की गई है, तो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है कि कुछ छात्रों ने डीसीएमयूएन 2025 के सम्मेलन के दौरान संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। प्राचार्य का स्पष्ट कहना है कि सभी छात्रों के हितों का सदैव ध्यान रखा गया है और हम संस्था की गरिमा और सत्यता के साथ-साथ इस बात के भी पक्षधर हैं कि 150 साल पुराने डेली कॉलेज की छवि को किसी तरह से धूमिल ना होने दिया जाए। 60 छात्रों द्वारा भी एक पत्र जारी किया, जिसमें प्राचार्य और स्कूल के फैसले को सही बताया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved