मुंबई। स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, गौरव ने ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू में उन्होंने सामने आ रहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना (Rupali Ganguly and Gaurav Khanna) के बीच तनाव की खबरों पर रिएक्ट किया। इतना ही नहीं, गौरव ने ये भी बताया कि रुपाली और गौरव सेट पर कैसे रहते हैं।
“ईमानदारी से कहूं तो…”
गौरव ने दिए इंटरव्यू में कहा, “खन्ना का यार, मैं कभी समझ नहीं पाया। मतलब थोड़ा-सा ऐसा लगता था कि कुछ तो ऑफ है, लेकिन हो सकता है कि चार साल से साथ में काम कर रहे हैं तो ऑफ थोड़ा बहुत हो जाता है आपस में। मेरा मानना है कि जितना ज्यादा आप किसी के करीब आते हैं, आपको उनकी कमियों के बारे में उतना ज्यादा पता चलता है और फिर आपको उस व्यक्ति से परेशानी होने लगती है। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे कभी भी ये चीज इतनी इंपॉर्टेंट लगी ही नहीं कि मैं इसमें घुसूं।”
“मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि…”
गौरव ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “खन्ना के साथ भी यही बात लागू होती है। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि वह बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे तब हुआ करते थे। वह बहुत मेहनती हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved