कोलंबो । श्रीलंका (Sri Lanka) को भारत से 10 स्टेट ऑफ द आर्ट रेलवे कोच (State of the art railway coach) मिले हैं। भारतीय कंपनी राइट्स का श्रीलंकाई रेल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है जिसके तहत 160 रेल के डिब्बों की सप्लाई की जानी है।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से बुधवार को ट्वीट कर कहा गया है भारत की ओर से 10 स्टेट ऑफ द आर्ट रेल के डिब्बे पाने के बाद परिवहन के क्षेत्र में इसी तरह भारत और श्रीलंका एक-दूसरे को सहयोग करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोलंबो में ईस्ट कंटेनर टर्मिनल में भारत और जापान की सहभागिता रद्द करने के बाद श्रीलंका ने वेस्ट कंटेनर टर्मिनल को विकसित करने की मंजूरी दी है। साल 2019 में श्रीलंका और भारत के बीच आर्थिक परियोजनाओं में सहयोग करने के लिए समझौता किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved