img-fluid

बीच में बंद हुई पॉलिसी दोबारा शुरू की जा सकती है : LIC

January 08, 2021

कोरोना के कारण हुए हालात को मद्देजनर रखते हुए जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसीधारकों को अपनी ऐसी पॉलिसी को फिर चालू करने का अवसर दिया है जो किसी भी वजह से बीच में ही बंद हो गई थी। LIC ने ऐसी पॉलिसियों को फिर जीवित करने की मुहीम शुरू की है। LIC ने ‘बीच में बंद’ हो चुकी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए 7 जनवरी से 6 मार्च तक के दौरान विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है।
कुछ शर्तों के साथ पुनः उपभोक्ताओं को समय से पहले ही बीच में बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी। LIC ने अपने 1,526 सैटेलाइट कार्यालयों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए अधिकृत किया है जिनमें विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की दोबारा जरूरत नहीं है। 

रियायत दी गयी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर
अपने बयान में LIC ने कहा कि, ‘विशेष पुनरोद्धार अभियान के तहत कुछ नियम और शर्तों के साथ विशेष पात्र योजनाओं को प्रीमियम का भुगतान नहीं किए जाने की तारीख से पांच साल के भीतर फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।’

प्रीमियम के साथ साथ विलंब शुल्क पर मिलेगी छूट
लीछ ने बताया है कि ज्यादातर पॉलिसियों को सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोविड-19 पर सवालों के आधार पर फिर शुरू किया जा सकेगा। अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का अभियान 10 अगस्त से नौ अक्तूबर 2020 तक भी चलाया था। बयान में कहा गया है कि पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क पर 20 फीसदी या 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं सालाना प्रीमियम एक लाख से तीन लाख रुपये होने पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।

एलआईसी का आईपीओ जल्द ही आएगा
आपको बता दे की सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की साल 2021 जो की आईपीओ के लिहाज से काफी बेहतर साबित होगा। इसी साल देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ भी आ सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

Share:

  • देशद्रोह मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना से की 2 घंटे पूछताछ

    Fri Jan 8 , 2021
    मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से मुंबई पुलिस ने देशद्रोह मामले में शुक्रवार को 2 घंटे तक गहन पूछताछ की। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल व उनके वकील भी पूछताछ के दौरान बांद्रा पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मौजूद रहे। पूछताछ के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत नहीं की और सीधे अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved