img-fluid

अनोखी शादी की चर्चा, दूल्हा-दुल्हन रक्तदान के बाद लेंगे फेरे, जानें वजह

April 18, 2022


चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में 21 अप्रैल को होने वाली एक शादी समारोह (Wedding Function) की चर्चा इस समय पूरे जिले में है. शादी में तय कार्यक्रम के अनुसार दूल्हा-दुल्हन पहले रक्तदान करने के साथ-साथ अनाथ बच्चों को भोजन कराएंगे, जिसके बाद वे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद सात फेरे लेंगे. इसको लेकर दूल्हा पक्ष की ओर से शादी कार्ड छपवाया गया है. जिसमें उनके शादी वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों को विवरण दिया गया है.


बता दें कि चंदौली नगर पंचायत के गौतम नगर निवासी अजीत कुमार की शादी 21 अप्रैल को होनी है. बताया जा रहा है कि अजीत रक्तदान में हमेशा आगे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अजीत ने अपनी शादी के दिन दोपहर 11 बजे रक्तदान का कार्यक्रम रखा है. इसके बाद 12 बजे गरीब और अनाथ बच्चों में भोजन वितरण करेंगे. शाम 6 बजे वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद घोड़ी चढ़ेंगे. अजीत कुमार एक समाजसेवी भी हैं. इस अनोखी शादी की चर्चा नगर में हो रही है. लोग उनकी इस नेक पहल की सराहना कर रहे हैं.

Share:

  • कांग्रेस का दावा- सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल, नरोत्तम मिश्रा के जिले में बने रिकॉर्ड सदस्य

    Mon Apr 18 , 2022
    भोपाल: मिशन 2023 की तैयारी में लगी कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने सबसे बड़े सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पा लिया है. एमपी कांग्रेस ने दावा किया है कि उसने पूरे प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, पार्टी इसके करीब पहुंच गई है. जिलों से पीसीसी दफ्तर को सदस्यता बुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved