
इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर की 37 महत्वपूर्ण सडक़ों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 23 सडक़ों के चार पैकेजों में टेंडर भी मंजूर कर दिए हैं, जिसमें से अभी पहले चरण में 8 सडक़ों का निर्माण शुरू किया जा रहा है। वहीं 14 अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों के लिए भी 400 करोड़ रुपए की राशि केन्द्रसरकार से मांगी है। इन सभी 37 प्रमुख सडक़ों का आज विस्तृत प्रजेंटेशन जनप्रतिनिधि और अफसरों की बैठक में दोपहर 12 बजे एआईसीटीएसएल मुख्यालय में दिया जाएगा। इसमें विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ दूसरे काबिना मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहेंगे और महापौर के अलावा सांसद और सभी विधायक, कलेक्टर, निगमायुक्त सहित सडक़ निर्माण से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों को बताया जाएगा कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन सी मास्टर प्लान की सडक़ें निर्मित की जा रही है और उनमें आने वाली बाधाओं को दूर करवाने में भी उनका सहयोग लिया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर इंदौर के विकास से जुड़ी यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें मुख्य रूप से सडक़ों के निर्माण पर विधानसभावार चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि साढ़े 400 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र सरकार ने राज्यों की विशेष सहायता अनुदान योजना के तहत इंदौर निगम को दी है और पिछले दिनों साढ़े 300 करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर भी निगम ने 23 सडक़ों के मंजूर किए हैं। निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक इनमें से 8 सडक़ों का निर्माण अभी शुरू किया जा रहा है और इन सभी सडक़ों में आने वाली बाधाएं, अवैध निर्माण, अतिक्रमण भी चिन्हित कर लिए हैं, जो लगभग एक हजार तक हैं। इन बाधाओं को दूर करने में भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। इन चार पैकेजों के अलावा पिछले दिनों महापौर परिषद् में प्रस्ताव कर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को 14 अन्य सडक़ों को मंजूर करने का पत्र भी भिजवाया है, ताकि केन्द्र सरकार से इन सडक़ों के लिए भी निगम को वित्तीय सहायता मिल सके। इन 14 सडक़ों के लिए लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि मांगी गई है।
इस तरह सभी 37 सडक़ों के निर्माण पर लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे और ये सभी सडक़ें जब बन जाएंगी तो शहर के यातायात को सुगम किया जा सकेगा। आज बुलाई बैठक में विधानसभावार इन सडक़ों के निर्माण से जुड़ा प्रजेंटेशन दिया जाएगा, ताकि विधायकों को यह पता लग सके कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन-सी सडक़, कहां से कहां तक और कितनी चौड़ी निर्मित की जा रही है। सांवेर विधानसभा में एमआर-10 से एमआर-12 को जोडऩे वाली लिंक रोड के अलावा एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक तो सडक़ों का निर्माण इसमें किया जा रहा है, तो राऊ में भी बायपास पर स्थित होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक और आरई-2 भूरी टेकरी से नए आरटीओ तक सडक़ निर्मित होगी। इसी तरह विधानसभा-1 में 6 सडक़ों को मंजूरी मिली है, तो अन्य विधानसभाओं में भी सडक़ों को मंजूरी मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved