img-fluid

बिखरा MVA: राहुल-केजरीवाल से मिले आदित्य ठाकरे तो पवार से बनाई दूरी

February 14, 2025

नई दिल्‍ली। दिल्ली के एक कार्यक्रम में शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सम्मानित किया, जिसके बाद शिवसेना (UBT) में विवाद पैदा हो गया। शिवसेना ने शरद पवार (Sharad Pawar) की आलोचना की और अब आदित्य ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, हालांकि, इस दौरान उन्होंने शरद पवार से मुलाकात नहीं की, जबकि वे भी दिल्ली में ही हैं। इसकी वजह से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या एमवीए में सबकुछ ठीक है? आखिर दिल्ली में शरद पवार के होने के बाद भी ठाकरे ने उनसे दूरी क्यों बनाई। ठाकरे ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी सवाल उठाए।



बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन से पहले एक गैर सरकारी संगठन सरहद द्वारा आयोजित एक समारोह में शिंदे को सम्मानित करने और उनकी प्रशंसा करने के लिए पवार की आलोचना की थी। पवार साहित्य सम्मेलन की स्वागत समिति के प्रमुख हैं, जो एक वार्षिक साहित्यिक बैठक है, जो इस साल 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित की जा रही है। ठाकरे गुट की पवार की तीखी आलोचना ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) को हैरान कर दिया, जो तीन विपक्षी दलों- शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) का गठबंधन है। जहां शिंदे के नेतृत्व वाली सेना ने पवार को निशाना बनाने के लिए राउत की आलोचना की, वहीं एनसीपी (एसपी) नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनेताओं के राजनीति से परे सांस्कृतिक या अन्य कार्यक्रमों के लिए एक साथ आने की परंपरा है।

बुधवार देर शाम शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और गुरुवार दोपहर को आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। ठाकरे ने मीडियाकर्मियों से कहा, “दोनों मुलाकातें शिष्टाचार भेंट थीं।” उन्होंने पिछले नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमवीए की हार और हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की हार के बीच समानताएं भी बताईं। उन्होंने आरोप लगाया, “हमारे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं या नहीं, इस पर सवालिया निशान है। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं लगती।” उन्होंने यह भी बताया कि एमवीए ने चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 47 लाख मतदाताओं को जोड़ने पर आपत्ति जताई है।

Share:

  • BCCI की नई नीति से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों को खलेगी परिवार की कमी

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों (Indian Cricket Players) के परिवार साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई (BCCI) की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है। भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved