नई दिल्ली। दिल्ली के एक कार्यक्रम में शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सम्मानित किया, जिसके बाद शिवसेना (UBT) में विवाद पैदा हो गया। शिवसेना ने शरद पवार (Sharad Pawar) की आलोचना की और अब आदित्य ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, हालांकि, इस दौरान उन्होंने शरद पवार से मुलाकात नहीं की, जबकि वे भी दिल्ली में ही हैं। इसकी वजह से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या एमवीए में सबकुछ ठीक है? आखिर दिल्ली में शरद पवार के होने के बाद भी ठाकरे ने उनसे दूरी क्यों बनाई। ठाकरे ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी सवाल उठाए।
बुधवार देर शाम शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और गुरुवार दोपहर को आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। ठाकरे ने मीडियाकर्मियों से कहा, “दोनों मुलाकातें शिष्टाचार भेंट थीं।” उन्होंने पिछले नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमवीए की हार और हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की हार के बीच समानताएं भी बताईं। उन्होंने आरोप लगाया, “हमारे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं या नहीं, इस पर सवालिया निशान है। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं लगती।” उन्होंने यह भी बताया कि एमवीए ने चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 47 लाख मतदाताओं को जोड़ने पर आपत्ति जताई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved