img-fluid

YouTube शॉर्ट्स को डिसलाइक करना नहीं रहेगा आसान, कंपनी करने जा रही ये बड़ा चेंज

December 21, 2025

डेस्क। YouTube शॉर्ट्स (Shorts) काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) की ही तरह इन्हें भी लगातार स्क्रॉल (Scroll) करके देखा जा सकता है। यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए कंपनी धीरे-धीरे एक बदलाव पर काम कर रही है और ये इसके डिसलाइक बटन (Dislike Button) से जुड़ा है। दरअसल यूट्यूब शॉर्ट्स के डिसलाइक बटन को हटाने या इसकी पोजीशनिंग को बदलने पर काम कर रही है। अगर आपको यूट्यूब शॉर्ट्स पर डिसलाइक बटन दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अकेले ऐसे नहीं हैं क्योंकि यूट्यूब फिलहाल इस डिसलाइक बटन की पोजीशन को बदलने के लिए टेस्टिंग फेज में है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे चलकर यानी अगले कुछ दिनों में शॉर्ट्स को डिसलाइक करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और थंब डाउन का ये बटन जो फिलहाल शॉर्ट्स के कोने में लाइक बटन के नीचे दिखाई देता है, वो इस जगह से हट जाएगा। ये भी खबर है कि यूट्यूब की डिसलाइक और नॉट इंटरेस्टेड बटन को एक साथ मर्ज करने की योजना है क्योंकि कंपनी ने ऐसा पाया है कि यूजर्स नॉट इंटरेस्टेड और डिसलाइक बटन में अंतर नहीं कर पा रहे हैं। आगे चलकर इसी एक बटन की मदद से दोनों एक्शन काम कर सकते हैं। अगर आप किसी शॉर्ट्स में इंटरेस्ट नहीं है तो भी डिसलाइक बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं और वीडियो पसंद न आने पर भी यही बटन दबाकर इसे डिसलाइक का रिएक्शन दिया जा सकेगा।

यूट्यूब अब डिसलाइक बटन के फंक्शन और पोजिशन को बदल रही है तो माना जा रहा है कि कुछ यूजर्स के डिवाइस पर इस बटन को डिसलाइक लेबल के साथ देखा जा सकता है तो कुछ पर यह नॉट इंटरेस्टेड लेबल के साथ आ सकता है. टेस्टिंग के रिजल्ट के मुताबिक ओवरफ्लो मेनू के अंदर थंब्स डाउन बटन को उतारा जा सकता है और इस मेनू को शॉर्ट्स के टॉप-राइट कोने में तीन डॉट के ऊपर टैप करके पाया जा सकता है। जैसे कि आप समझ सकते हैं कि डिसलाइक बटन के लिए आपको एक्स्ट्रा स्टेप लेने होंगे वहीं लाइक बटन पहले की ही तरह मेन प्लेबैक स्क्रीन पर बना रहेगा। ये साफ तौर पर दिखाता है कि कंटेट को लाइक करना तो बेहद आसान होगा लेकिन डिसलाइक करने के लिए यूजर को एक्स्ट्रा प्रयास करने होंगे।

Share:

  • दक्षिण अफ्रीका के पब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 9 लोगों की मौत

    Sun Dec 21 , 2025
    जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक पब (Pub) में रविवार तड़के अज्ञात बंदूकधारियों (Gunmen) के एक समूह ने अंधाधुंध गोलीबारी (Fire) की। इस फायरिंग में 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल (Injured) हो गए। यह घटना रविवार सुबह करीब 1 बजे से ठीक पहले जोहान्सबर्ग से 46 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved