
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। राज्य के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के कथित विवादित बयान को लेकर MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक कड़ा पत्र लिखा है और चेतावनी दी है कि यदि शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन (Statewide Movement) छेड़ा जाएगा।
विजय शाह के बयान को लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह न केवल भारतीय सेना की गरिमा पर हमला है, बल्कि यह देश की एकता, सामाजिक सद्भाव और जन भावनाओं का भी अपमान है। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला केवल उनकी गरिमा नहीं, बल्कि पूरे देश और सेना का अपमान है।
कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि इस प्रकरण पर उनकी चुप्पी प्रायोजित है और यह भाजपा की भारतीय सेना के प्रति असंवेदनशीलता को उजागर करता है।
View this post on Instagram
पटवारी की चार प्रमुख मांगें
जीतू पटवारी ने पत्र में स्पष्ट कहा है यदि बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं होती है, तो मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ेगी। यह आंदोलन भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा के लिए होगा, और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी राज्य व केंद्र सरकार की होगी। विजय शाह के बयान को लेकर उठे राजनीतिक तूफान ने मध्य प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। कांग्रेस इसे देशभक्ति बनाम सांप्रदायिक मानसिकता की लड़ाई बता रही है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved