img-fluid

‘विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करें, वरना…’, MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र

May 15, 2025

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। राज्य के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के कथित विवादित बयान को लेकर MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक कड़ा पत्र लिखा है और चेतावनी दी है कि यदि शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन (Statewide Movement) छेड़ा जाएगा।

विजय शाह के बयान को लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह न केवल भारतीय सेना की गरिमा पर हमला है, बल्कि यह देश की एकता, सामाजिक सद्भाव और जन भावनाओं का भी अपमान है। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला केवल उनकी गरिमा नहीं, बल्कि पूरे देश और सेना का अपमान है।

कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि इस प्रकरण पर उनकी चुप्पी प्रायोजित है और यह भाजपा की भारतीय सेना के प्रति असंवेदनशीलता को उजागर करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


पटवारी की चार प्रमुख मांगें

  1. विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।
  2. उन पर देशद्रोह सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।
  3. विजय शाह और मुख्यमंत्री कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
  4. प्रधानमंत्री कार्यालय इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था लागू करे।

जीतू पटवारी ने पत्र में स्पष्ट कहा है यदि बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं होती है, तो मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ेगी। यह आंदोलन भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा के लिए होगा, और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी राज्य व केंद्र सरकार की होगी। विजय शाह के बयान को लेकर उठे राजनीतिक तूफान ने मध्य प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। कांग्रेस इसे देशभक्ति बनाम सांप्रदायिक मानसिकता की लड़ाई बता रही है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।

Share:

  • धारा 144 का उल्लंघन कर अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, कहा- आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य

    Thu May 15 , 2025
    दरभंगा. लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) व कांग्रेस (Congress) के वरीय नेता राहुल गांधी दरभंगा पर पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अंबेडकर हॉस्टल (Ambedkar Hostel) के छात्रों के साथ संवाद करना चाह रहे थे। इसे लेकर वह अंबेडकर हॉस्टल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved