
संत नगर। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए भाजपा नेता राहुल राजपूत के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 4 स्थित सीआरपी एवं फाटक रोड की आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं को स्वच्छता कंटेनर बांटकर स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। राजपूत ने कहा हम संकल्प लें कि हम अपना घर और शहर स्वच्छ रखेंगे तभी देश स्वच्छ होगा ,उन्होंने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ का भी संकल्प सभी महिलाओं को दिलाया इस अवसर पर पंडित वृंदावन गर्ग, राहुल अबोलें,जगदीश मेहरचंदानी, कला रजक, पुष्पा उपाध्याय ,इंदिरा कुरे, नितिन तोतलानी, हेतराम विदुआ, नीरज अलवानी, अमित मालवीय आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved