img-fluid

हरसिद्धि के समीप ई रिक्शा से टकराने पर बाईक सवारों का विवाद.. ऑटो फोड़ी

March 03, 2025

उज्जैन। आज सुबह हरसिद्धि मंदिर के समीप बाईक सवार तीन युवकों की ई रिक्शा से टक्कर हो गई। इस पर उनका विवाद हुआ और रिक्शा चालक कड़े से युवक पर हमला कर भाग निकला। इस पर गुस्साए तीनों युवकों ने वहीं खड़े एक ऑटो में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल लेकर पहुँची।


महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह दानीगेट निवासी उदय अपने दोस्त ऋषभ निवासी कानीपुरा और चीनू के साथ मोटरसायकल से हरसिद्धि मंदिर के समीप पहुँचा। उसी दौरान ई रिक्शा से उनकी बाईक टकरा गई। विवाद होने पर ई रिक्शा चालक ने हाथ में पहने कड़े से उदय पर हमला किया जिससे उसकी सिर में चोट लगी। इधर बाईक सवार युवकों ने चाकू निकाल लिया और रिक्शा चालक को मारने दौड़े तो वह मौके से भाग निकला। उसके भागते ही तीनों युवकों ने वहाँ खड़ी ऑटो रिक्शा में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। उक्त ऑटो रिक्शा राहुल पिता जगदीश निवासी पद्मावती एवेन्यू की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और तीनों युवकों को अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने तीनों युवकों के पास से चाकू जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Share:

  • गर्मी शुरू होते ही बिजली की खपत बढ़ी... 16 हजार मेगावॉट पार पहुँची माँग

    Mon Mar 3 , 2025
    उज्जैन। रात और दिन का तापमान तेजी से बढऩे लगा है और इंदौर में ही कल अधिकतम तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था। उसके साथ ही बिजली की खपत में भी इजाफा होने लगा है और 16 हजार मेगावॉट पार मांग पहुंच गई है। घरेलू के साथ-साथ व्यावसायिक, औद्योगिक और अन्य श्रेणी के कनेक्शनों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved