img-fluid

पब में दो गुटों का विवाद, चाकूबाजी में दो युवक घायल, पांच पर कार्रवाई

September 01, 2025

इंदौर। देर रात लसूडिय़ा इलाके के एक पब (pub) में विवाद (Dispute) हो गया। देखते ही देखते चाकू (knife) भी निकल आए और दो युवक (two youths) घायल (injured) हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया और विवाद करने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।


लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि रात को माक्र्यू पब में दो विवाद हुए। कुछ युवक पब में बिना इंट्री दिए घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी बात को लेकर बाउसंरों से उनका विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं इसके बाद आलीराजपुर से आए गोविंद प्रसिद्ध सहित उनके साथियों से शिवम, प्रशांत, प्रदीप, लक्की और अन्य का विवाद हुआ। इस विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों ही गुट के युवकों ने बेल्ट निकालकर एक-दूसरे के साथ मारपीट की। कुछ देर बाद चाकू भी निकल आए और दो युवक चाकूबाजी में घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया।

पब में विवाद का यह पहला मामला नहीं
लसूडिय़ा और विजय नगर इलाके में देर रात तक चलने वाले पबों में विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार पबों के बाहर इस तरह विवाद के बाद चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। पब संचालकों को बुलाकर प्रशसान और पुलिस ने तय समय पर पब बंद करने की कई बार हिदायत दी, लेकिन पब संचालक अकसर तय समय के बाद भी पब चालू रखते हैं, जिसके चलते अधिक नशा करने के बाद युवा विवाद करते हैं।

Share:

  • इंदौर : डॉग बाइट के 3000 से ज्यादा पीडि़तों को लगा रैबीज

    Mon Sep 1 , 2025
    इंदौर के सिर्फ एक ही सरकारी अस्पताल में… कल तक आवारा कुत्तों का आतंक और दहशत जारी इंदौर। शहर (Indore) में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक और दहशत जारी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार पिछले अगस्त माह में कल तक इंदौर के एक ही हुकमचंद पॉली क्लिनिक (Hukamchand Poly Clinic) लाल अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved