ग्वालियर। किन्नरों (transgender) के बीच आपसी विवाद होना कोई नई बात नहीं इस तरह के मामले समय-समय पर आते रहते हैं, किन्तु प्रदेश के ग्वालियर में किन्नरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है। मामला थाना क्षेत्र के लधेड़ी मछली मंडी इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक गुट ने दूसरे गुट पर पत्थरबाजी (stone pelting) कर दी। आरोप है कि मुरैना से आए साबिर उर्फ बेबी किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित किन्नर (transgender) अपने गुरु साधना को मिलकर वापस लौट रहे थे इसी दौरान यह पीड़ित गुट के किन्नरों का कहना है कि बेबी किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर गोली भी चलाई है। जिसके कारण एक व्यक्ति घायल भी हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved