img-fluid

पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो बेटों में विवाद, लाश बांटने की कर दी बात

February 03, 2025

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में पिता का अंतिम संस्कार करने को लेकर दो बेटे आपस (Dispute Between Son) में भिड़ गए। दोनों बेटे अपने पिता का अंतिम संस्कार (Father’s Funeral) करना चाहते थे। दोनों के अपने-अपने दावे थे। इस बीच पिता की लाश पड़ी रही और अर्थी तैयार थी।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो बेटे इस बात के लिए भिड़ गए कि पिता का अंतिम संस्कार कौन करेगा। छोटा बेटा पिता की सेवा करने के बदले उनका अंतिम संस्कार करना चाहता था तो बड़े बेटे के अपने दावे थे। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो वे दंग रह गए।



जानकारी के अनुसार, टिकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताल लिधौरा में 85 साल के ध्यानी सिंह घोष का देहांत हो गया था। चूंकि ध्यानी सिंह के छोटे बेटे दामोदर सिंह ने अपने पिता की देखभाल की थी। पिता का देहांत भी छोटे बेटे के घर पह ही हुआ था। इसलिए वह पिता का अंतिम संस्कार करना चाहता था। उसने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली।

इसी बीच ध्यानी सिंह का बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया। उसने कहा कि बड़ा बेटा होने के नाते पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा। इस पर छोटे बेटे ने कहा कि उसने पिता की सेवा की है, इसलिए अंतिम संस्कार वह करेगा। इस पर बड़ा बेटा अड़ गया।

यहां तक कि बड़े बेटे ने लाश को दो टुकड़ों में बांटने की बात कह डाली। उसने छोटे भाई से कहा कि लाश को दो टुकड़ों में बांट लो और दोनों एक-एक टुकड़े का अंतिम संस्कार कर लो। इस दौरान करीब 5 घंटे तक पिता का शव पड़ा रहा।
इस बीच वहां मौजूद ग्रामीणों को यह बात पता लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बेटों को समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

Share:

  • 11 गांवों के 100 से अधिक खसरे गायब

    Mon Feb 3 , 2025
    नक्शे और खसरों में नहीं हो रहा मिलान सूची बनाकर भेजी ग्वालियर, रालामंडल भी फिर से नपेगा इंदौर। 100 से अधिक खसरे नक्शे से गायब होने और इनके मिलान नहीं होने के कारण भू-अभिलेख विभाग में 11 गांवों की बंदोबस्ती की अनुमति मांगी है। सूची बनाकर समस्याओं को उजागर करते हुए पत्र ग्वालियर भेजा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved