img-fluid

MVA में नेता विपक्ष के पद को लेकर रार जारी, शरद पवार गुट ने दिया OTT फॉर्मूला, जानें

March 04, 2025

नई दिल्ली । वैसे तो महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) के सहयोगियों ने अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly)में विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition) पद पर औपचारिक(formal) रूप से दावा पेश नहीं किया है, लेकिन एक प्रमुख घटक ने सोमवार को मांग की कि कैबिनेट स्तर का यह पद गठबंधन के सभी तीन दलों को बारी-बारी से मिलना चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मांग की कि विपक्ष के नेता का पद एमवीए के सभी घटक दलों यानी एनसीपी (शरद पवार), कांग्रेस और शिवसेना (UBT) को पूरे कार्यकाल का एक तिहाई (One Third of Term- OTT) यानी 18-18 महीने के लिए बारी-बारी से मिले।

राज्य के पूर्व मंत्री आव्हाड ने कहा, ‘‘हम कह रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद तीन पार्टियों को 18-18 महीने के लिए बारी-बारी से मिलना चाहिए ताकि हर पार्टी को राज्य विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। हमें एक मजबूत विपक्ष के रूप में एक साथ रहना होगा। यह राकांपा (एसपी) का रुख है।’’


सोमवार से शुरू हुआ बजट सत्र

विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को मुंबई में शुरू हुआ। आव्हाड ने कहा कि तीनों दलों के वरिष्ठ नेता आपस में बैठक करेंगे और इस पर निर्णय लेंगे। हालांकि, ठाणे शहर के विधायक आव्हाड ने इस बात पर जोर दिया कि इस पद पर बैठने का पहला मौका शिवसेना (UBT) को मिलना चाहिए, जिसके पास 288 सदस्यीय विधानसभा में विपक्षी दलों में सबसे अधिक 20 सीट हैं।

पिछले सप्ताह शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा में एलओपी पद के लिए दावा पेश करेगी। निचले सदन (विधानसभा) में शिवसेना (UBT) के 20, कांग्रेस के 16 और राकांपा (एसपी) के 10 विधायक हैं। अभी तक, उनमें से किसी ने भी औपचारिक रूप से इस पद के लिए दावा पेश नहीं किया है।

10 फीसदी सीट किसी के पास नहीं

परम्पराओं के अनुसार, विपक्ष के नेता पद पर दावा करने के लिए किसी विपक्षी दल के पास सदन में 10 प्रतिशत सीट (28 सदस्य) होने की आवश्यकता होती है। शिवसेना (UBT) विधायक भास्कर जाधव ने दावा किया, ‘‘लेकिन संविधान में ऐसा कोई नियम (कुल सीट का 10 प्रतिशत निर्धारित करने वाला) या प्रावधान नहीं है।’’

Share:

  • MP : जनता को अवैध कॉलोनियों से बचाने कॉलोनाइजरों की सूची जारी

    Tue Mar 4 , 2025
    भोपाल. प्रदेश में अवैध कॉलोनियों (Illegal colonies) से लोगों को बचाने और उन्हें सही निवेश के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार (Government) ने प्रदेश में रजिस्टर्ड कॉलोनाइजरों (Registered Colonizers) की सूची (List) जारी की है। इस सूची में कॉलोनाइजरों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और कार्यालय का पता भी शामिल किया गया है, ताकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved