
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा कई वर्षों से सांदीपनि नगर ढाँचा भवन में निराश्रित और बुजुर्ग लोगों को हर महीने अन्न उपलब्ध कराया जा रहा है। कल भी संस्था ने शहर के 100 निराश्रित बुजुर्गों को गेहूँ वितरण किया।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्यामदास महाराज, लायंस क्लब के डिप्टी गवर्नर अजय गुप्ता, लायंस क्लब अध्यक्ष महाकाल शैलेष रावल, कैलाश डागा, आर एस गिल, प्रशांत माहेश्वरी, श्याम माहेश्वरी, युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, सचिव अशोक कपूर, कोषाध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, संगठन मंत्री रुपसिंह बुंदेला, महाकाल शयन आरती के अध्यक्ष महेंद्र कटियार, मंच के व्यवस्थापक मुकेश भाटी, कार्यालय मंत्री पंढरीनाथ जैन, महिला सत्संग समिति द्रोपति राठौड़, जयश्री कुशवाह मौजूद रही। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 17 की प्रत्याशी रूबी कछवाय, कविता त्रिपाठी की भी उपस्थिति थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved