
इंदौर। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए समता नगर पालदा स्थित एस कुमार एंड कंपनी का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रभारी संदीप अग्रवाल उपस्थित पाए गए, परिसर मे खाद्य पदार्थ आटा का निर्माण किया जाना पाया गया, परिसर मे अत्यंत अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों मे खाद्य पदार्थो का निर्माण एवं संग्रहण किया जाना पाया गया।
परिसर से गेहूं एवं आटा के कुल चार नमूने लिए गए तथा खाद्य पदार्थों के निर्माण हेतु परिस्थिति अनुकूल न होने के कारण परिसर में खाद्य पदार्थों का निर्माण तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।
एक अन्य कार्रवाई में मां अंबे सुपारी सिकाई केंद्र समता नगर पालदा का औचक निरीक्षण किया गया, मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर गोपाल अग्रवाल उपस्थित पाए गए, मौके पर कच्ची सुपारी को सेंक कर प्रोसेस किया जाना पाया गया। मौके से सिकी हुई सुपारी और सुपारी सेकने के दौरान उपयोग किये जाने वाले चुना के कुल 02 नमूने लिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved