
भोपाल। भोपाल जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग 15, 16 एवं 17 दिसंबर को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। यह जानकारी भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने दी। पचौरी ने गुरूवार को सीहोर रोड स्थित राधा की ढाणी में जिला प्रशिक्षण वर्ग की कार्ययोजना को लेकर व्यवस्थापकों की आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मूल रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन की वैचारिक पृष्ठभूमि को मजबूत करना है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीतियों से भी अवगत हो और समाज में भी उस दिशा में काम करे, इसलिए अलग-अलग सत्रों में इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved