img-fluid

कार्यकर्ताओं का जिला प्रशिक्षण वर्ग 15 से होगा शुरू

December 10, 2021

  • प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष एवं समापन मुख्यमंत्री करेंगे

भोपाल। भोपाल जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग 15, 16 एवं 17 दिसंबर को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। यह जानकारी भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने दी। पचौरी ने गुरूवार को सीहोर रोड स्थित राधा की ढाणी में जिला प्रशिक्षण वर्ग की कार्ययोजना को लेकर व्यवस्थापकों की आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मूल रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन की वैचारिक पृष्ठभूमि को मजबूत करना है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीतियों से भी अवगत हो और समाज में भी उस दिशा में काम करे, इसलिए अलग-अलग सत्रों में इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है।



पचौरी में बताया कि प्रदेश की शिवराज एवं केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए बड़े काम को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी कृष्ण मोहन सोनी, जिला कार्यसमिति प्रभारी रविंद्र यति, व्यवस्था प्रभारी मनोज राठौर, राजेंद्र गुप्ता, सतीश विश्वकर्मा, जगदीश यादव, आरके सिंह बघेल, सुनील यादव, हरदीप सिंह, बालिस्ता रावत सहित जिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

  • खंडवा और बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी भंग

    Fri Dec 10 , 2021
    अरुण यादव समर्थक अध्यक्ष हटाए गए जगत प्रकाश सिंह जबलपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए भोपाल। महिला कांग्रेस में चार उपाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब खंडवा और बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया है। इनमें नगर और ग्रामीण दोनों शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved