img-fluid

अरबपत‍ि एक्टर ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का तलाक, 8 साल चली कानूनी लड़ाई

December 31, 2024
नई दिल्ली: हॉलीवुड इंडस्ट्री (Hollywood Industry) में एक समय एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट (Angelina Jolie and Brad Pitt) पावर कपल थे. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. हालांकि एंजेलिना के आरोपों को ब्रैड पिट ने नकार दिया था. तलाक की प्रक्रिया में 8 साल का वक्त लगा और अब दोनों ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. एंजेलिना के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
वकील जेम्स साइमन ने एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा- 8 साल से ज्यादा समय पहले एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी डाल दी थी. ये उस समय से ही शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर सच कहूं तो एंजेलिना इन सबसे थक चुकी हैं. लेकिन उन्हें अब इस बात की राहत है कि ये सबकुछ आखिरकार खत्म हो चुका है. इसमें कलाकारों द्वारा जूरी से सुनवाई का अनुरोध किया गया है. इस सुनवाई में समझौते को लेकर जो भी कन्फ्यूजन है उसे दूर कर दिया जाएगा.

मामले की बात करें तो साल 2016 में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट के खिलाफ उनके और बच्चे के प्रति दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी. एंजेलिना ने इस दौरान पिट पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका ये मानना था कि ब्रैड पिट ने उनके एक बच्चे का कथिथ रूप से गला दबा दिया था वहीं दूसरी तरफ दूसरे बेटे के मुंह पर मारा था. इसी के बाद से ये केस गहराता ही चला गया था. अब एंजेलिना अपने बच्चों के साथ अलग रहेंगी और 8 सालों तक चली तलाक की इस कानूनी लड़ाई का भी अब अंत हो गया है.
एंजेलिना जोली की बात करें तो 49 साल की एक्ट्रेस की ये तीसरी शादी थी. उनकी पहली शादी 1996 में जॉनी ली मिलर के साथ हुई थी. ये शादी 4 साल तक चली थी. वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी शादी बिली बॉब थॉर्टन से की थी. उनकी ये शादी सिर्फ 3 साल ही चल सकी थी. वहीं बात करें एक्ट्रेस की तीसरी शादी की तो ये उन्होंने 2014 में ब्रैड पिट से की थी. अब इस शादी का भी अंत हो गया है.

Share:

  • जसप्रीत बुमराह को बनाया गया टेस्ट टीम का कप्तान

    Tue Dec 31 , 2024
    नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट मैच (melbourne test match) में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) को हटाने की लगातार मांग हो रही है. उनकी जगह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया की कमान सौंपने का समर्थन किया जा रहा. बुमराह ने ही सीरीज के पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved