विशाखापट्टनम। पति-पत्नी की लड़ाई घर के बाहर आई तो इसका खामियाजा भारतीय रेल को उठाना पड़ा, क्योंकि दोनों के बीच हो रहे झगड़े के चलते रेलवे को तीन करोड़ का नुकसान हो गया। इसके बाद पति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा यानि उसे रेलवे ने सस्पेंड कर दिया। मामला उलझता ही चला गया। इन सबके बाद पति ने कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने की अर्जी दाखिल कर दी। मामला काफी पेचीदा और हैरान करने वाला है कि कैसे एक ‘ओके’ से इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया।
करोड़ों का नुकसान, सस्पेंशन लेटर फिर तलाक पर पहुंची बात
पति-पत्नी के बीच पहले से ही झगड़ा होता रहता था। रेलवे को हुए नुकसान के बाद पति को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद पति तलाक लेने के लिए विशाखापट्टनम परिवार न्यायालय पहुंचा। तलाक की बात सामने आने पर मामला बढ़ने लगा और पति-पत्नी दोनों ही तरफ से आरोप लगाए जाने लगे। पति का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ अभी भी जुड़ी हुई है। जबकि पत्नी ने ससुराल वालों पर दहेज और पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध होने की बात दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved