मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल (Sohail) का काफी समय पहले सीमा सजदेह के साथ तलाक हो गया है। दोनों काफी समय से अलग रह रहे थे और फिर दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। सीमा का हाल ही में शो फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं जहां उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इसके एक एपिसोड के दौरान सीमा और सोहेल के बड़े बेटे निर्वाण बताते हैं कि कैसे उनका छोटा भाई योहान जो कि 13 साल का है वो तलाक के कन्सेप्ट को समझ रहा है।
सीमा के शिफ्ट होने पर बोले
दोनों सीमा के शिफ्ट होने पर भी बात करते हैं कि कैसे इस शिफ्टिंग से योहान ज्यादातर सोहेल के घर पर रहता है क्योंकि उसके दोस्त बांद्रा के पास हैं।
निर्वाण कहते हैं, योहान के सारे दोस्त बांद्रा में हैं। उसने ज्यादा समय बांद्रा में स्पेंड किया है। अब आप वर्ली शिफ्ट हो गए हो तो हमारे लिए काफी मुश्किल हो गया है यहां से वहां शिफ्ट होना। हम आपको कम देखते हैं। मुझे लगता है आपको बांद्रा शिफ्ट हो जाना चाहिए वापस।
बता दें कि सीमा के शो को काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें उनके साथ माहीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी सोनी, रिद्धिमा कपूर साहिनी भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved