
डेस्क। दिव्या खोसला (Divya Khossla) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ (Ek Chatur Naar) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आज दिव्या ने अपनी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है, क्योंकि एक्ट्रेस ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) में सफर करती नजर आ रही हैं।
दिव्या खोसला ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दिव्या पीले और सफेद रंग के अनारकली कुर्ते में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में दिव्या ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ फनी अंदाज में नजर आ रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में दिव्या ऑटो रिक्शा से बाहर झांकते दिखाई दे रही हैं। इन सभी तस्वीरों के साथ दिव्या ने कैप्शन में लिखा, ‘चतुराई तब होती है, जब आप रिक्शा चलाते हैं जब आपका ड्राइवर जाम में फंस जाता है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved