img-fluid

Diwali 2023: धनतेरस और दिवाली पर करें मां लक्ष्मी की आरती, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

November 09, 2023

नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2023) का सप्ताह धनतेरस से शुरू हो जाता है. इस बार धनतेरस (Dhanteras 2023) 10 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा और दिवाली का त्योहार 12 नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा. धनतेरस और दिवाली (Dhanteras and Diwali) के दिन धन वैभव की देवी लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है. कहते हैं कि माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) के पूजन से मनुष्य को जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है. दिवाली और धनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा के बाद मां की आरती जरूर करें, जिससे जीवन में सौभाग्य प्राप्त होता है.

दिवाली और धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. इस दिन शाम को पूजन के लिए एक चौकी तैयार करें और उसके बाद चौकी पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा रखें. प्रतिमाएं तैयार करने के बाद उनके आगे एक दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का संकल्प लें. उसके बाद मूर्तियों के आगे जल भरा एक कलश रखें. फिर मां लक्ष्मी और श्री गणेश के को फल, फूल, मिठाई, कलावा, रोली आदि चीजें अर्पित करें. उसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती करें.


माता लक्ष्मी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निस दिन सेवत, हर विष्णु धाता ॥ ॐ जय…॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॐ जय…॥

दुर्गारूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि-धन पाता ॥ ॐ जय…॥

तुम पाताल निवासिनि, तुम ही शुभ दाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता ॥ ॐ जय…॥

जिस घर तुम रहती, तहं सब सद्गुण आता।
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥ ॐ जय…॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥ ॐ जय…॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥ ॐ जय…॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता ॥ ॐ जय…॥

Share:

  • 9 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Thu Nov 9 , 2023
    1. Ayodhya: दीपोत्सव का आगाज आज से, लोक संस्कृति की झलक दिखाएंगे 2500 कलाकार तीन दिवसीय दीपोत्सव (three day festival of lights) का आगाज गुरुवार से हो रहा है। पूरी अयोध्या (Ayodhya) को दुल्हन की तरह सजाने (dress up like a bride) का काम अंतिम चरण में है। दीपोत्सव (festival of lights) में भारत (India) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved