img-fluid

टॉट्सविल प्री स्कूल इंदौर में हुआ दिवाली सेलिब्रेशन

October 18, 2025

नन्हे बच्चों ने देखी रामलीला… तो मांओं ने बनाई रंगोली… तौसिफ खान रहीं विजेता

इंदौर। एबी रोड प्रेस कॉम्पलेक्स (Press Complex) स्थित शहर के सबसे बड़े प्री स्कूल (Pre School) टॉट्सविल (Totsville) में कल दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebrations) के रंग नजर आए। नन्हे बच्चों ने जहां रामलीला से दिवाली के महत्व को जाना तो उनकी मम्मियों ने रंगोली के रंग बिखेरे। रंगोली प्रतियोगिता में मम्मी तौसिफ खान ने बाजी मारी।


सुबह पारंपरिक पहनावे में नन्हे बच्चे अपनी मम्मियों की उंगली थामे स्कूल पहुंचे। प्री स्कूल में 15 महीने से लेकर साढ़े चार साल तक के 40 से अधिक बच्चे हैं। बच्चों को दिवाली मनाने के पीछे के कारण बताने के लिए स्कूल की शिक्षिकाओं ने कटआउट कैरेक्टर के साथ रामलीला का मंचन किया। दूसरी तरफ बच्चों की मम्मियों ने रंगोली के रंग बिखेरे। 9 महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया और खूबसूरत बहुरंगी रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में मोर, दीपक, लक्ष्मीजी के प्रिय कमल से लेकर फ्रीहैंड रंगोली तक बनाई गई, जिसमें तौसिफ खान प्रथम, पिंकी छत्तानी द्वितीय और निकिता जैन तृतीय रहीं। प्रतियोगिता में निकिता पटेल, मीनल जैन, ज्योति सिंह, नरियम खान, अंकिता जैन और आयुषी जोशी भी शामिल हुईं। उल्लेखनीय है कि इंदौर के सबसे बड़े प्री स्कूल को इस तरीके से तैयार किया गया है कि यहां कोई भी सीढिय़ां नहीं हैं। ये 8 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। यहां इनडोर और आउटडोर दोनों की व्यवस्था है, जहां बच्चे हर त्योहार और संस्कृति के साथ ही बौद्धिक विकास के कार्यक्रम सीखते हैं।

Share:

  • 'भारत सरकार और बीसीसीआई, अफगानिस्तान से सीखें', शिवसेना यूबीटी नेता का केंद्र पर तंज

    Sat Oct 18 , 2025
    मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने सरकार (Governmen) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) को अफगानिस्तान (Afghanistan) से सीखने की सलाह दी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि खेल के ऊपर देश को किस तरह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved