
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 3% बढ़ाकर 58% करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से लिया गया ये एक महत्वपूर्ण कदम है। खबर के मुताबिक, यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी होगा। यूं कहें कि सरकार ने दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है। अमूमन देखा जाता है कि सरकार फेस्टिवल सीजन के आस-पास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved