img-fluid

Apple Watch की तरह दिखने वाली Dizo की सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

June 08, 2022


नई दिल्ली: Realme TechLife ने अपनी नई स्मार्टवॉच Dizo Watch D को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में कर्व्ड ग्लास डिजाइन दिया गया है. इससे ये Apple Watch की तरह दिखती है. लेटेस्ट Dizo स्मार्टवॉच में कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.

Dizo Watch D की कीमत और उपलब्धता
Dizo Watch D की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. लेकिन, इसे इंट्रोडक्टरी कीमत पर केवल 1,999 में लिमिटेड टाइम के लिए बेचा जाएगा. इस स्मार्टवॉच को Bronze Green, Classic Black, Copper Pink, Dark Blu और Steel White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Dizo Watch D की सेल 14 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस वेयरेबल को 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.


Dizo Watch D के स्पेसिफिकेशन्स
Dizo Watch D को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 3000 के प्राइस सेगमेंट में इसमें सबसे बड़ा डायल दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 1.8-इंच की स्क्रीन 550 nits पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है.

इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस इंटरैक्टिव डायल्स के साथ दिए गए हैं. इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. Dizo Watch D यूजर के ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), हार्ट रेट और स्लीप को मॉनिटर कर सकता है.

Dizo Watch D में फोन कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, फाइंड फोन, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, रिजेक्ट या साइलेंट कॉल, वेदर फॉरकास्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसे Dizo ऐप के जरिए सिंक किया जा सकता है. इसमें 350mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 14 दिन तक साथ निभाती है.

Share:

  • 250 किसानों की जमीनें लेकर 153 करोड़ बांटेंगे मुआवजा

    Wed Jun 8 , 2022
    121 किसानों से सालभर पहले एमपीएसआईडीसी ले चुका है जमीनें, मुख्यमंत्री ने ही इंदौर में बांटे थे 95 करोड़ के चेक, अब अन्य जमीनों पर भी मिलेगा लैंड पुलिंग का लाभ इंदौर। प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने लैंड पुलिंग एक्ट लागू किया, जिसमें नकद मुआवजे के बदले 50 फीसदी जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved