img-fluid

मनरेगा संशोधन को लेकर डीएमके चेन्नई सहित सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी – एमके स्टालिन

December 19, 2025


चेन्नई । एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा कि मनरेगा संशोधन को लेकर (Over MNREGA Amendment) चेन्नई सहित सभी जिलों में (In all districts including Chennai) डीएमके विरोध प्रदर्शन करेगी (DMK will Protest) । द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) और धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे चेन्नई सहित सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन करेंगे।


यह प्रदर्शन भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना को खत्म करने के फैसले की निंदा करने और इस कदम के लिए एआईएडीएमके के समर्थन का विरोध करने के लिए होगा। डीएमके का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा में संशोधन कर ग्रामीणों की आजीविका पर सीधा हमला कर रही है। इसके साथ ही परियोजना के काम में बाधा डाली जा रही है, वित्तीय आवंटन में कटौती की जा रही है, राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है और कार्य दिवसों व लाभार्थियों की संख्या घटाई जा रही है। पार्टी ने महात्मा गांधी का नाम हटाने और हिंदी थोपने जैसे कदमों को भी ग्रामीण भारत की आत्मा के खिलाफ बताया है। इन बदलावों के कारण ‘100 दिन काम’ अब व्यावहारिक रूप से संभव नहीं रह गया है।

प्रदर्शन में राष्ट्रीय और विधानसभा स्तर के नेता, जिला सचिव, राज्य व जिला प्रशासक, यूनियन प्रतिनिधि, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि, वार्ड और शाखा संगठनों के पदाधिकारी तथा गठबंधन से जुड़े सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। डीएमके ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे संगठित होकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें और केंद्र की भाजपा सरकार तथा उसका समर्थन कर रही एआईएडीएमके के खिलाफ नारेबाजी कर आवाज बुलंद करें।

पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना में संशोधन कर मजदूरों के साथ गलत कर रही है। पहले जहां 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी, उसे कम करके राज्य सरकारों पर थोपा जा रहा है। इससे इस योजना को राज्य में लागू करने में भी परेशानी होने वाली है। इसके साथ ही इन लोगों ने महात्मा गांधी के नाम को हटाकर गलत किया है। भाजपा सरकार लगातार नाम बदलने में लगी हुई है। इसके अलावा इन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा हुआ है। देश के विकास के लिए ये लोग कुछ नहीं कर रहे हैं।

डीएमके ने इस मुद्दे पर ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की भूमिका की भी कड़ी आलोचना की है। गठबंधन का आरोप है कि एआईएडीएमके ने केंद्र सरकार के इन फैसलों का समर्थन कर तमिलनाडु के लोगों को धोखा दिया है।

Share:

  • मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में पंजाब सरकार सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी - मुख्यमंत्री भगवंत मान

    Fri Dec 19 , 2025
    चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में (Against the renaming of MNREGA) पंजाब सरकार (Punjab Government) सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी (Will fight from the Streets to the House) । लोकसभा में भारी हंगामे के बीच गुरुवार को ‘विकसित भारत गारंटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved