img-fluid

रात में इन दालों का भूलकर भी न करें सेवन, वरना खराब हो सकती है तबीयत!

May 31, 2022

नई दिल्‍ली। दाल (Pulse) आपकी बॉडी के लिए बेहद ही लाभकारी होती हैं. इससे न सिर्फ आपको जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, बल्कि कुछ बीमारियां आपके पास भी नहीं फटकती हैं. हालांकि, कुछ ऐसी दाल भी हैं, जिसके सेवन से आपकी तबीयत खराब (sick) हो सकती है. खासकर रात में ऐसी दालों का सेवन आपके लिए खतरनाक (dangerous) साबित हो सकता है. दरअसल, ऐसी दालों को पचाना मुश्किल होता है, इसलिए रात के समय ऐसी दालों से दूरी बनानी चाहिए. इन दालों में उड़द की दाल भी शामिल है. तो आइए जानते हैं कि आखिर रात में क्यों इस दाल को नहीं खान चाहिए और इससे किस प्रकार के नुकसान आपको हो सकते हैं.

बढ़ सकती है कब्ज की शिकायत
उड़द की दाल (Urad Dal) को पचाना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए इसको ज्यादा खाने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसा करेंगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे. खासकर रात में अगर इस दाल का सेवन करेंगे तो आपकी तबीयत खराब हो सकती है. ऐसे लोगों को इस दाल से दूरी बनाना होगी, जिनका पेट खराब रहता है.



यूरिक एसिड बढ़ने की आशंका
यूरिस एसिड(uric acid) बढ़ाने में भी यह दाल सबसे आगे है. यानी ऐसे लोग जिन्हें पहले ही यूरिक एसिड की समस्या है वह इस दाल से दूर बना लें नहीं तो आपकी यह समस्या बढ़ जाएगी और हाथ-पैरों में दर्द शुरू हो जाएगा.

किडनी में पथरी का अलर्ट
उड़द की दाल से किडनी में पथरी हो सकती है. यानी किडनी को फिट रखने के लिए आपको इस दाल से दूरी बनानी होगी नहीं तो आपकी किडनी में कुछ न कुछ दिक्कत होती रहेगी और आप हमेशा अस्पताल के चक्कर लगाते रहेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

  • शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए कोलोन की साफई ज़रूरी, अपनाएं ये नेचुरल तरीकें

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्‍ली । कुछ लोगों का पेट (stomach) कई दिनों तक अच्छी तरह से साफ नहीं हो पाता है. इससे पेट फूला हुआ नजर आता है. गैस की समस्या (gas problem) परेशान करती है. लगातार कब्ज (Constipation) होने के कारण बड़ी आंत साफ नहीं हो पाती है. स्टूल हार्ड होने पर पेट साफ होने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved