नवरात्रि में न करें ये गलतियां
माता रानी के भक्त इन 9 दिनों के दौरान व्रत भी रखते हैं. यदि व्रत रख रहे हैं तो सख्ती से कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. जो लोग व्रत नहीं कर रहे हैं उन्हें भी इन नियमों का जरूर पालन करना चाहिए.
– चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले से ही तामसिक आहार का सेवन बंद कर दें. ना ही नशा करें और ना ही मन में बुरे विचार लाएं. नवरात्रि में व्यक्ति को अपना शरीर और मन दोनों शुद्ध रखने चाहिए.
– नवरात्रि के दौरान लहसुन-प्याज का सेवन भी न करें.
– जो लोग व्रत कर रहे हैं, वे अनाज और नमक का सेवन न करें. यदि बिना नमक के नहीं रह सकते हैं तो व्रत वाला सेंधा नमक इस्तेमाल करें.
– इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ नियमित तौर पर करें. चाहे आप व्रत कर रहे हों या नहीं कर रहे हों. यह पाठ करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं.
– व्रती को जमीन पर सोना चाहिए. चाहें तो चौकी पर भी सो सकते हैं. बेहतर होगा कि पलंग या खाट पर सोने से बचें.
– व्रती और जो लोग व्रत नहीं भी रख रहे हैं, उन्हें नवरात्रि के दौरान बाल-नाखून नहीं काटना चाहिए. साथ ही दाढ़ी बनवाने से भी बचना वाहिए.
– इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)


नई दिल्ली (New Delhi).








