img-fluid

निर्जला एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो सकते है भगवान विष्‍णु

May 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है। एकादशी व्रत के दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है। बता दें कि इस बार निर्जला एकादशी व्रत 31 मई 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के एकादशी व्रत के दिन शुभ मुहूर्त मे ‘श्रीहरि’ की उपासना करने से सुख एवं समृद्धि के साथ भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. लेकिन निर्जला एकादशी के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. माना जाता है कि निर्जला एकादशी के दिन पूजा या व्रत पालन के दौरान कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं विस्‍तार से….

निर्जला एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम
अगर अपने निर्जला एकादशी के व्रत का संकल्प लिया है तो आपको इस दिन पानी पीने से बचना चाहिए।व्रत रखने की क्षमता को देखकर ही व्रत का संकल्प लेना चाहिए।


विष्णु पुराण के अनुसार, निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु को पान चढ़ाने की परंपरा निभाई जाती है। ऐसे में इस दिन पान खाने से बचना चाहिए।अगर आपने व्रत नहीं भी रखा है तब भी नपान न खाएं।

निर्जला एकादशी समेत किसी भी एकादशी और यहां तक कि द्वादशी पर भी तामसिक भोजन जैसे कि मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन नहीं खाना चाहिए।इनका स्पर्श भी इस दिन वर्जित माना गया है।

निर्जला एकादशी के दिन देर तक न सोएं. इस दिन काले वस्त्र पहनें से बचना चाहिए।

इस दिन बाल कटवाना, शेविंग करवाना और नाखून काटना नहीं चाहिए।

निर्जला एकादशी के दिन चावल और बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए।

एकादशी के दिन करें ये उपाय
इस दिन पीले वस्त्र, फल, चप्पल, पानी, शरबत आदि का दान करें।
पितृ और चंद्र दोष से मुक्ति के लिए निर्जला एकादशी पर पानी का दान जरूर करें।
निर्जला एकादशी पर प्याऊ लगवाने और मीठा पानी और शरबत बांटना चाहिए।
इस दिन पक्षियों को दाना डालें और गाय को खाना खिलाएं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

  • मनीष स‍िसोद‍िया को लेकर ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, पुराने कैबिनेट नोट को नष्ट करवाया; जानें वजह 

    Tue May 30 , 2023
    नई दिल्ली: आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है. ईडी की चार्जशीट के मुताब‍िक, सिसोदिया ने कानूनी विशेषज्ञ की सलाह को दरकिनार करने के लिए कैबिनेट नोट में बदलाव किया, जो उनके गुप्त उद्देश्य के लिए बाधा बन सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved