
नई दिल्ली । आयरलैंड (Ireland)में भारतीय समुदाय(Indian Community) के लोगों पर हमलों को देखते हुए डबलिन स्थित भारतीय दूतावास(Indian Embassy) ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए सुरक्षा सलाह(Safety Advice) जारी की है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आयरलैंड में भारतीयों पर हो रहे हमलों में बढ़ोतरी हुई है। दूतावास इस मामले को लेकर आयरलैंड प्रशासन के संपर्क में है। वहीं दूतावास ने भारतीयों से कहा है कि वे सुनसान इलाकों में अकेले जाने से बचें। दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए इमर्जेंसी नंबर भी जारी किया है।
यह परामर्श 19 जुलाई को डबलिन के तलाग्ट उपनगर में पार्कहिल रोड पर 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति पर हुए हमले के बाद जारी किया गया है। स्थानीय लोगों ने इस हमले को ‘विवेकहीन, नस्ली हिंसा’ बताया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, पीड़ित कुछ सप्ताह पहले ही आयरलैंड पहुंचा था, जब तलाग्ट के पार्कहिल रोड पर उस पर हमला हुआ।
जानकारी के मुताबिक भारतीय नागरिक के चेहरे पर कई बार चाकू से वार किया गया था। इसके बाद उसे नग्न करके छोड़ दिया गया। वह कई घंटे तक बेसहारा पड़ा रहा और उसका खून बहता रहा।इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होने लगे। भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी समेत आयरिश नागरिोकं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और न्याय की मांग की।
आयरलैंड में पुलिस को ‘गार्डाई’ के नाम से जाना जाता है, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है और आयरलैंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है।
घटना के कुछ दिन बाद दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘डबलिन के तलाग्ट में एक भारतीय नागरिक पर हमले के संबंध में, दूतावास पीड़ित और उसके परिवार के संपर्क में है। सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। दूतावास इस संबंध में संबंधित आयरिश अधिकारियों के संपर्क में भी है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved