
नई दिल्ली। कोरोना को लेकर भारत में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से आ रहे लोगों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर की जा रही है। अब तक विदेश से आए 124 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 8 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।[
जिन विदेशियों में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकतर चीन और अमेरिका से आए हैं। इन सभी विदेशी यात्रियों को फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनमें से कुछ की जिनोम सिक्वेंसी रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना की नई गाइड लाइन के तहत विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर की जा रही है। विशेषकर पांच देशों चीन, थाईलैंड, मलेशिया, अमेरिका और जापान के यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved