img-fluid

Dhanteras : धनतेरस पर इस समय में कर लें खरीदारी, घर में आएगी तीन गुना सुख-समृद्धि

October 31, 2021

डेस्क: धनतेरस पर खरीदारी (Shopping) करने की परंपरा सदियों पुरानी है. इस दिन खरीदारी करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है. लेकिन कभी-कभी धनतेरस पर ऐसे विशेष संयोग (Vishesh Sanyog on Dhanteras 2021) बनते हैं जो इस दौरान की गई खरीदी से मिलने वाले लाभ को गई गुना बढ़ा देते हैं. लिहाजा ऐसे खास मौकों पर कुछ न कुछ खरीदारी जरूर कर लेनी चाहिए.

ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक इस साल की धनतेरस (Dhanteras 2021) भी बहुत खास है. 2 नवंबर 2021 को धनतेरस पर ऐसे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनमें शॉपिंग करना बहुत ही लाभदायी साबित होगा. लेकिन इस दौरान ये ख्‍याल रखें कि उन्‍हीं चीजों की खरीदारी करें जो धनतेरस के दिन लेना शुभ होता है.

धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्‍कर योग
इस साल धनतेरस 2021 पर त्रिपुष्‍कर योग (Tripushkar Yog) बन रहा है. ज्‍योतिष के मुताबिक खरीदारी के लिए बेहद शुभ माने जाने वाले इस योग में जो चीज खरीदी जाती है, वह तीन गुना लाभ देती है. साथ ही खूब सुख-समृद्धि लाती हैं. यह योग धनतेरस के दिन सुबह 11:03 बजे तक ही है. लिहाजा सूर्योदय से लेकर इस समय तक सोने-चांदी की चीजें, तांबे-पीतल के बर्तन, गाड़ी इलेक्‍ट्रानिक आइटम्‍स की खरीदी इस शुभ योग में कर लें. नए घर की बुकिंग करने के लिए भी त्रिपुष्‍कर योग उत्‍तम माना गया है.


धनतेरस पर एक और खास योग
त्रिपुष्‍कर योग के अलावा धनतेरस पर एक और बहुत शुभ योग बन रहा है. यह लाभ अमृत योग है. इसमें खरीदी गई चीजें जल्‍दी खराब नहीं होती हैं, इसके अलावा वे बहुत लाभदायी फल भी देती हैं. यह योग धनतेरस के दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा.

इस लिहाज से देखें तो धनतेरस के दिन खरीदी करने का सबसे शुभ समय सूर्योदय से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. शॉपिंग करते समय याद रखें कि धनतेरस के दिन स्‍टील, लोहे का सामान, कांच-प्‍लास्टिक की चीजें न खरीदें. धनतेरस पर मिलावटी या राहु से संबंधित चीजें खरीदना दुर्भाग्‍य को बुलावा देना है.

Share:

  • यहां मिला कुत्ते जितना बड़ा बिच्छू, 43 करोड़ साल से समुद्र की गहराइयों में था दफन

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्ली: कहते हैं समुद्र की गहराइयों में कई राज दफन हैं. कई बार समुद्र से अजीबोगरीब चीजें मिलती हैं जो सबको हैरान कर देती हैं. ऐसे ही एक बिच्छू के अवशेष कुछ शोधकर्ताओं को चीन में समुद्र से मिले हैं, जिन्हें देखकर वे चौंक गए. क्योंकि ये किसी आम बिच्छू के अवशेष नहीं हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved