img-fluid

गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होगी अर्थिक तंगी, भगवान विष्‍णु की होगी कृपा

November 03, 2022

नई दिल्‍ली। आज का दिन गुरुवार है और यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Srihari Vishnu and Mata Lakshmi) की पूजा के लिए समर्पित है. आज के दिन लोग इन देवी-देवताओं की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है. सारे कार्य सफल होते हैं और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है और आर्थिक तंगी भी बनी रहती है. अगर आपके भी काम में रुकावट आती है और पैसों की तंगी बनी रहती है तो गुरुवार (Thursday ) के दिन किए गए कुछ खास उपायों (Remedies) से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.

गुरुवार को सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें. इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.

गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए.इससे भगवान विष्णु आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. गुरुवार के दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है.


गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं.

इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं. ध्यान रहे कि भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद न करें. इससे आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.

पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं, इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

  • कार्तिक पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, मेहरबान होगी मां लक्ष्‍मी

    Thu Nov 3 , 2022
    नई दिल्‍ली। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima ) इस साल 8 नवंबर 2022 को है.कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. यह दिन बहुत विशेष है क्योंकि माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव (Lord Shiva) जी ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध कर उसका संहार किया था. यही कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved