img-fluid

शनिवार के दिन कर लें ये आसान उपाय, राहु दोष से मिलेगी मुक्ति

December 17, 2022

नई दिल्‍ली। सभी ग्रहों की तरह राहु ग्रह का भी कुंडली (Kundali) में महत्व है. राहु दोष (Rahu Dosh) होने से काम में बाधा, धन हानि, मानसिक पीड़ा, कमजोर आत्मविश्वास (Self-confidence) आदि की समस्याएं होने लगती हैं. खराब राहु (Rahu) का अन्य ग्रहों पर भी दुष्प्रभाव (Side effects) पड़ने लगता है. बनते काम बिगड़ने लगते हैं. पैसे की बर्बादी होने लगती है. आप कुछ आसान उपायों से राहु दोष से मुक्ति पा सकते हैं. जिनका राहु खराब होता है, उनको भैरव की पूजा (worship) करने की सलाह दी जाती है. कुंडली में पाप ग्रह राहु और केतु के कारण ही कालसर्प दोष बनता है. आइए जानते हैं कि किन उपायों से राहु दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.


राहु दोष से मुक्ति के उपाय
1. राहु दोष (Rahu Dosha) से मुक्ति का सबसे आसान उपाय राहु का व्रत है. व्यक्ति को कम से कम 18 शनिवार तक राहु का व्रत रखना चाहिए. ऐसा करने से राहु का दुष्प्रभाव दूर होने लगता है.

2. राहु दोष का निवारण करने के लिए शनिवार (Saturday) को काला कपड़ा पहनना चाहिए और ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. आप 5, 11 या 18 माला जाप कर सकते हैं.

3. शनिवार के दिन एक पात्र में जल, कुशा और दूर्वा रख लें. स्नान के बाद उस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. ऐसे करने से राहु दोष समाप्त होता है. यह शनिवार को करना चाहिए.

4. शनिवार के दिन भोजन में काले तिल से बनी वस्तुएं, मीठी रोटी, मीठा चूरमा आदि खाना चाहिए. ऐसा करने से भी राहु दोष से मुक्ति मिलती है.

5. शनिवार को रात पीपल के जड़ के पास घी का दीपक जलाएं. इससे भी राहु पीड़ा में लाभ होता है.

6. राहु का व्रत करने से शत्रु का डर दूर होगा, मुकदमों में जीत की संभावना बढ़ सकती है.

7. राहु दोष से मुक्ति के लिए आप काली भेड़, कंबल, लोहा, तलवार, तिल से भरा पात्र आदि का दान कर सकते हैं.

8. गोमेद रत्न पहनने से भी राहु दोष का निवारण होता है. गोमेद के अलावा आप राहु के उपरत्न तुरसा, साफी आदि भी पहन सकते हैं.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है । यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं ।

Share:

  • Earthquake: हिमाचल में फिर डोली धरती, भूकंप के झटकों से सहमे लोग

    Sat Dec 17 , 2022
    शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर से भूकंप (Earthqauke) आया है. देर रात भूकंप के झटके (earthquake tremors felt) महसूस किए हैं. फिलहाल, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, कुछ समय के लिए लोग डर गए थे और घर से बाहर निकल आए। दरअसल, सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved