
आज का दिन शुक्रवार (Friday) है और यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए विेशेष रूप से समर्पित होता है । शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की संपूर्ण विधिवत पूजा (worship) करने से मां लक्ष्मी की का आर्शीवाद सदा बना रहता है । आज यानी शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र, लाल बिंदी, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं अगर माता लक्ष्मी (mata lakshmi) को श्रृंगार अर्पित करती है, तो मां उनके सुहाग की रक्षा करती है। यही नहीं, कामयाबी में आ रही बाधाओं को दूर करती है। आर्थिक मजबूती का भी फल देती है। तो चलिए आज हम आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय बताते है।
कहते है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा (special favor) पाने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान करें। इसके बाद माता लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना करें। इसके बाद इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।
शुक्रवार के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाने से पैसों से संबंधित परेशानियां दूर की जा सकती हैं। इस दीपक में थोड़ा सा केसर (saffron) डालें और रूई की जगह पर लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें। इन तारीख में जन्मे लोग होते हैं घमंडी और जिद्दी, पैसों का नहीं रहता अभाव लेकिन इस क्षेत्र में मिलती है असफलता
शुक्रवार के दिन 7 कुंवारी लड़कियों को घर बुलाकर उन्हें केसर युक्त खीर खिलाने से जल्दी ही धन प्राप्ति होने की मान्यता है।
शुक्रवार के दिन एक उपाय ये भी कर सकते है, एक पीला कपड़ा लें उसमें पांच पीले रंग की कौड़ी, थोड़ा सा केसर और सिक्के डालें। इन सब को एक कपड़े में बांधकर तिजोरी में या गल्ले में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इसके प्रभाव से कुछ ही दिनों में धन संबंधी सभी समस्याएं (Issues) समाप्त हो जाती है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved