img-fluid

सीढ़ियां चढ़ते समय कहीं आप भी तो नहीं महसूस कर रहे ऐसा

  • February 17, 2025

    मुंबई (Mumbai)। अगर सीढ़ियां चलते समय सांस फूले या पसीना या फिर थकावट आ रहा है तो सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि ये दिल से जुड़ी बीमारियों के संकेत हैं. ऐसे में बिना समय गंवाए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, (According to experts) अगर थोड़ी सीढ़ियां चढ़ते ही सीने में दर्द महसूस हो या दिल में दबाव सा लगे या फिर पसीना या चक्कर आए तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से दिल को नुकसान पहुंच सकता है और ये जानलेवा भी हो सकता है.



    दिल की जांच कैसे करें
    एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिल सही तरह काम कर रहा है कि नहीं इसकी जांच बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आप अचानक से सीढ़ियां चढ़ते हैं और सांस फूलने लगे तो हो सकता है कि बिना आदत ऐसा करने की वजह से हो रहा है. ऐसे में जरूरी नहीं कि आपका दिल अनफिट है. इसलिए भारी या नई एक्सरसाइज करने से पहले शरीर को पूरी तरह से तैयार करना चाहिए.इससे शरीर और दिल पर सीधा दबाव नहीं पड़ता है.

    दिल की सेहत दुरुस्त बनाने क्या करें

    1. रोजाना तेज चलें
    डॉक्टर ने बताया कि दिल की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज करना चाहिए. अगर आप रनिंग करते हैं या फिर चलते हैं तो उसकी स्पीड तेज रखें. हर दिन 10 हजार कमद चलने से दिल एकदम हेल्दी बनता है.

    2. फिजिकली एक्टिविटी जरूर करें
    हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप जिम नहीं जाना चाहते और सुबह एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं तो भी परेशानी वाली बात नहीं हैं. अगर आपको डांस आता है तो कर सकते हैं. इसके अलावा खेलकूद में हिस्सा लेकर शरीर और दिल को फिट रख सकते हैं.

    कमजोर दिल की पहचान कैसे करें
    अगर सीढ़ियां चढ़ते वक्त दिल में दबाव लगे, पसीना आए, चक्कर सा महसूस हो, सीने में दर्द हो या सांस फूलने लगे तो समझ जाएं कि दिल कमजोर हो गया है. ऐसे में डॉक्टर से मिलकर अपने दिल की जांच करवानी चाहिए. अगर इनमें से किसी तरह का संकेत नहीं मिलता है और सिर्फ सीढ़ियां चढ़ने से सांस तेज होती है तो मतलब दिल हेल्दी है.

    Disclaimer: इस खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

    Share:

    Health Tips: भोजन की थाली में करें बदलाव, दिल-दिमाग-सेहत सब रहेगा दुरुस्त

    Mon Feb 17 , 2025
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। हमारे पूरे शरीर (Body)का संचालन दिमाग(Brain) करता है। और उसमें चिंता, तनाव व अवसाद सरीखी समस्याएं (problems like)रहने लगें तो भला क्या होगा? यकीनन, नतीजे अच्छे नहीं(results are not good) होंगे। तो बेहतर होगा कि इस ओर गौर किया जाए। अपने अन्न यानी खानपान में कुछ पोषक तत्वों को जोड़कर काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved