
सुपौल। बिहार (Bihar) में पहले चरण का वोटिंग संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण का प्रचार जोरों पर है। एनडीए और महागठबंधन वोटों की होड़ एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुपौल और पूर्णिया की एक रैली में घुसपैठियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री ‘घुसपैठिये’ से तय हो? शाह ने वादा कि एनडीए की सरकार बनी तो अगले पांच साल में सीमांचल और बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि “क्या आप चाहते हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री (Chief Minister) ‘घुसपैठिये’ से तय हो? क्या बिहार से घुसपैठियों को निकाला जाना चाहिए? राहुल गांधी ने ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकाली।उन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली। मैं सुपौल के लोगों से वादा करता हूं कि अगले 5 सालों में हम सीमांचल और बिहार बिहार से सभी घुसपैठियों को निकाल देंगे। उनकी अवैध गतिविधियों को भी समाप्त करेंगे और सभी अवैध अतिक्रमण को भी हटाएंगे।
अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)) के नेता तेजस्वी यादव बिहार के सीमांचल क्षेत्र को “घुसपैठियों का अड्डा” बनाने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर अवैध प्रवासी की पहचान करेगी, उनके नाम मतदाता सूची से हटाएगी और उन्हें देश से बाहर भेजेगी। पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने दावा किया कि, ‘‘243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए 160 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य का आधा हिस्सा पहले ही कांग्रेस-राजद गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा चुका है।” उन्होंने यह बात छह नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान का हवाला देते हुए कही। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य में सुशासन और सुरक्षा बनाए रखने के लिए राजग को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved