img-fluid

संदिग्ध परिस्थितियों में प्राइवेट चिकित्सक की मौत

July 26, 2020

मीरजापुर, 26 जुलाई । अदलहाट थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में प्राइवेट चिकित्सक की मौत हो गयी। मृतक अपने रिश्तेदारी में घायल व्यक्ति का उपचार करने गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह सोए डॉक्टर को जब उठाने पहुंचते तो वह मृत पड़े थे।

अदलहाट के सुरहां गांव निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र जवाहिर प्राईवेट डाक्टर थे। उन्होंने अदलहाट बाजार के शेरवां मोड़ पर क्लीनिक खोल रखा था। यहां मरीजों का उपचार करते थे। शनिवार की शाम हांसापुर गांव में ही अपने बुआ की लड़की मालती पत्नी सुनील कुमार के यहां गए थे। घायल सुनील के पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग करने के बाद रात खाना खाने के बाद सो गए। डॉक्टर ने खाने में मछली व चावल खाया था। सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सोए डाक्टर की मौत हो गई। मृतक के बुआ की लड़की मालती ने बताया कि सुबह सात बजे तक डाक्टर के नहीं उठने पर जगाने पहुंचे तो देखा वह मृत पड़े थे। उन्होंने तत्काल कम्पाउंडर व उनके घरवालों को सूचना दी। मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची अदलहाट पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

अदलहाट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • कोरोना माहमारी चरम पर, यूपी सरकार पूरी तरह फेल : अजय कुमार लल्लू

    Sun Jul 26 , 2020
    लखनऊ, 26 जुलाई । प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है और सरकार मुंह ढंककर सो रही है। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अस्पतालों की कमी है। मरीज दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved