
नई दिल्ली । दिल्ली(Delhi) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 साल के एक युवक ने गलती से चम्मच निगल ली, (swallowed the spoon)जो शरीर के अंदर जाकर ऊपरी आंत में फंस (stuck in the intestine)गई। युवक के पेट में दर्द हुआ तो आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे जांच सामने आई तो सब हैरान रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर के अंदर 8 सेंटीमीटर लंबी चम्मच फंसी है, जिसे ऑपरेशन के जरिए युवक के शरीर से बाहर निकाला गया।
युवक पहले शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे किया गया। जांच में सामने आया कि पेट के अंदर ऊपरी आंत में एक धातु की चम्मच फंसी हुई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने एनेस्थीसिया के जरिए तत्काल इमरजेंसी में ऑपरेशन किया और सावधानीपूर्वक बॉडी से चम्मच को बाहर निकाला गया।
करीब 30 मिनट तक ऑपरेशन चला जिसके बाद युवक को नई जिंदगी मिली। ऑपरेशन के बाद मरीज को 24 घंटे तक निगरानी में रखा गया। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर रही, इस कारण बाद में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि ये काफी रेयर मामला था, इस कारण सावधानी बरतना बेहद जरूरी था। डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह के ऑपरेशन करके हम लोग अपनी योग्यता को साबित कर रहे हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि चम्मच पेट के अंदर छोटी आंत के ऊपरी हिस्से में फंसी थी, जो कि काफी खतरनाक था। चूंकि चम्मच धातु की बनी थी, इसलिए इसका खतरा और ज्यादा बढ़ गया था। शरीर के अंदर इंजरी होने की संभावना ज्यादा हो गई थी। ऐसे में डायग्नोसिस और इंटरवेंशन काफी जरूरी हो गया था। ऐसे में एनेस्थीसिया के जरिए शरीर से चम्मच को निकाला गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved