img-fluid

हाथों में तख्तियां लेकर जागरूक करने सडक़ों पर उतरे डॉक्टर

May 31, 2025

  • युवाओं में तेजी से बढ़ती लत पर लगाम लगाने का दिया संदेश

इंदौर। युवाओं में बढ़ती तंबाकू, सिगरेट और कई तरह की नशे की आदतों पर लगाम लगाने के लिए हाथों में तख्तियां लेकर इंदौर के डॉक्टरों का समूह सडक़ों पर उतरा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर मेडिकल एसोसिएशन ने जागरूकता के लिए कृष्णपुरा छत्री से मां अहिल्या की प्रतिमा तक वॉकेथान की। इलाज करने के साथ-साथ डॉक्टरों ने अब युवाओं को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं में तेजी से बढ़ रही लत को काबू में लाने के लिए डॉक्टर आज सडक़ों पर उतरेंगे।


हाथों में तख्तियां लेकर न केवल जागरूकता के संदेश दिए, बल्कि अपने क्लिनिक में आने वाले युवाओं को जागरूक करने की भी शपथ ली। डॉक्टर रवि डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएमए वल्र्ड हेल्थ-डे ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेगा। क्लिनिक में आने वाले युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के साथ-साथ होने वाली खतरनाक बीमारियों से भी अवगत कराया जाएगा। राजबाड़ा क्षेत्र में डॉक्टरों ने पोस्टर और बैनर लगाकर मां अहिल्या जयंती में शामिल होने आने वाले युवाओं में जागरूकता फैलाई। ज्ञात हो कि पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाओं में भी तंबाकू सेवन और धूम्रपान करने की लत बढ़ती जा रही है। स्कूली स्तर पर इस पर रोक लगाना जरूरी है। उक्त वॉकेथान में आईएमए प्रेसीडेंट डॉ. वल्लभ मूंदड़ा, सेक्रेटरी सुनील भाटिया, एंटी-टोबैको कमेटी के चेयरमैन डॉ. दिलीप आचार्य सहित कई डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ मौजूद था।

Share:

  • शिवराज ने की थी घोषणा... कमलनाथ ने रखी नींव और अब मोहन सरकार को मिला मेट्रो दौड़ाने का मौका

    Sat May 31 , 2025
    इंदौर। अभी तक देश में केन्द्र सरकार ने उन शहरों में ही मेट्रो चलाने की अनुमति दी जहां की आबादी 1 करोड़ या उससे अधिक है। मगर इंदौर और भोपाल दो ऐसे शहर हैं जहां पर इससे कम आबादी होने पर भी भी मेट्रो की सौगात मिली। इंदौर में तो आज से यात्री संचालन मेट्रो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved