img-fluid

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में भिड़े डॉक्टर, लात-जूते चले, जमकर मारपीट हुई

October 31, 2022

जबलपुर। जबलपुर में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की प्रादेशिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ। जिला शाखा अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे के साथ झूमाझपटी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार मीटिंग की शुरुआत के दौरान स्वागत भाषण में जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे द्वारा भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में अनर्गल बात कही गई, जिसका ग्वालियर IMA के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया। इसके बाद ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने और अपशब्द कहने पर ग्वालियर आईएमए के सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे को मंच से धक्का देकर उतार दिया और उनकी जमकर कुटाई की गई।


घटना से भयभीत होकर IMA जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाया गया, पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा। बाद में डॉ. अमरेंद्र पांडे ने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और माफी मांगी। बता दें, रविवार को जबलपुर के राइट टाउन स्थित आईएमए हॉल में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन समेत अन्य मुद्दों को लेकर परिषद सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर के अलावा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, कटनी, बालाघाट, सागर समेत प्रदेश के तमाम जिलों से आईएमए से जुड़े चिकित्सक बैठक में पहुंचे थे। प्रदेशभर में आईएमए की 67 इकाईयां हैं।

Share:

  • दिल्ली की सड़कों पर नहीं चला पाएंगें ये कारें, रोकने के लिए 120 टीमें तैनात

    Mon Oct 31 , 2022
    नई दिल्ली: राज्य परिवहन विभाग ने पुलिस की मदद से शहर में डीजल से चलने वाली बीएस3 और बीएस4 चार पहिया वाहनों के चलने पर रोक लगाने के लिए 120 से ज्यादा टीम तैनात कर दी हैं. इस कदम का उद्देश्य दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर को रोकना है. हाल ही में केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved