
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत की स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने में (In strengthening India’s Healthcare System) डॉक्टरों का योगदान उल्लेखनीय है (Doctors have made Remarkable Contribution) । 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को सराहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “डॉक्टर दिवस पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं । हमारे डॉक्टरों ने अपने कौशल और परिश्रम से एक अलग पहचान बनाई है। उनकी करुणा की भावना भी उतनी ही सराहनीय है। वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सशक्त बनाने में उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय है।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर डॉक्टरों को सलाम करते हुए लिखा, ” राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। डॉक्टर मानवता की वह शक्ति हैं, जो अपने समर्पण के माध्यम से जीवन को बचाते हैं और हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हैं। उनकी निःस्वार्थ सेवा को सलाम।”
संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, “वे सफेद कोट पहनते हैं, टोपी नहीं, लेकिन कई लोगों के लिए, वे उम्मीद और उपचार का कारण हैं। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर, हमारे डॉक्टरों के प्रति हार्दिक आभार, जो देखभाल से ज़्यादा हिम्मत देते हैं।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा और उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले सभी डॉक्टरों का हार्दिक आभार। उनका निस्वार्थ समर्पण, करुणा और अथक प्रयास हमारे गहरे सम्मान के पात्र हैं।”
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक्स पर लिखा, “डॉक्टर का काम सिर्फ़ विज्ञान या सेवा नहीं है – यह एक आह्वान है, जिसे रोज़ाना लंबे समय तक, कठिन निर्णयों और अदृश्य बलिदान के जरिए जिया जाता है। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर हम उन लोगों के रोज़मर्रा के साहस, शांत लचीलेपन और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं, जो सिर्फ एक काम के तौर पर नहीं, बल्कि जीवन जीने के तरीके के तौर पर उपचार को चुनते हैं। सभी डॉक्टरों को: आपकी करुणा, आपकी ताकत और आपके सेवा भाव के लिए धन्यवाद।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved