मुंबई। ‘ससुराल सिमर का’ (‘Simar’s in-laws’) से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका (Deepika Kakkar) ने कई टीवी शोज के अलावा रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है। इन दिनों दीपिका ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। दीपिका प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं। कई बार दीपिका की पहली और दूसरी दोनों ही शादियों पर सवाल उठाए गए। यही नहीं, ये भी खबरें आईं कि दीपिका की पहली शादी से उनकी एक बेटी है। इन खबरों पर अब दीपिका के पति एक्टर शोएब इब्राहिम ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया।
क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है?
शोएब इब्राहिम ने अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में दीपिका की पहली शादी से उनकी एक बेटी है, इसका जवाब दिया। दरअसल, एक फैन ने शोएब से ये सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इस सवाल को लूंगा जो पिछले कुछ सालों से परेशान कर रहा है। कभी-कभी ये परेशान करने वाला भी होता है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है? आइए हम इसका जवाब हमेशा के लिए दे देते हैं। जो लोग मेरी बात से सहमत होंगे वो होंगे, जिन्हें नहीं मानना होगा वो नहीं मानेंगे। सवाल ये है कि क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है? आप जवाब क्यों नहीं दे रहे?’
दीपिका ने भी किया रिएक्ट
इसी व्लॉग में दीपिका ने भी इस बात पर चुप्पी तोड़ी। दीपिका ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा,’जब मैं प्रेग्नेंट थी, जब मैंने रुहान को जन्म दिया, जब मैं उसकी देखभाल कर रही थी, तब उस वक्त मुझे क्या-क्या सहना पड़ा। अब जब हम इसके बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं बहुत परेशान थी। शोएब ने मुझे शांत किया। तुरंत ही किसी बात के नतीजे पर न पहुंचें। इतने घटिया आरोप लगा रहे हो, जिसका कोई वजूद नहीं है। किसी के पास कोई सबूत है प्लीज मुझे दिखाए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved