img-fluid

करण जौहर शादियों में नहीं खाते खाना? बोले-प्लेट पकड़कर खड़े रहना पसंद नहीं..

December 15, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के असली पार्टी एनिमल (Animal) माने जाने वाले करण जौहर ने एक ऐसा राज खोला है जिस पर शुरू में ज्यादातर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। लगभग हर सेलेब्रिटी वेडिंग (Celebrity wedding) में नजर आने वाले करण जौहर ने बताया कि बावजूद इसके कि वो शदियों में अक्सर मौजूद होते हैं, उन्होंने कभी किसी शादी में खाना नहीं खाया है। करण जौहर ने उनके ऐसा नहीं करने की वजह भी बताई।

शादियों में खाना नहीं खाते करण जौहर
करण जौहर एक वेडिंग वियर ब्रांड के शादी शो पर बात कर रहे थे जहां उन्होंने काफी लंबी बातचीत की। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के साथ बातचीत में जब शादियों में खाने का टॉपिक आया, तो करण जौहर ने एक ऐसा राज खोला जो अब तक कम ही लोगों को पता था। करण जौहर ने बताया, “मैंने कभी शादी में खाना नहीं खाया है।” एक्ट्रेस कृति खरबंदा यह सुनकर शॉक्ड थीं।

नहीं पसंद प्लेट पकड़कर खड़े रहना
करण जौहर ने वजह समझाते हुए कहा, “वो लंबी लाइनें और खाने के लिए कतार में खडे़ रहना… साथ ही मुझे हाथ में प्लेट लेकर खड़े रहना और खाना खाना बहुत अजीब लगता है। तो मैं शादियों में कभी खाना नहीं खाता।” करण जौहर का यह जवाब तब आया जब बात शादी में उन चीजों की चल रही थी जिन्हें बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जिसके जवाब में दोनों ने एकसाथ जवाब दिया- खाना।



करण जौहर की अपकमिंग फिल्म

करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज के लिए तैयार है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह फिल्म भारत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। बात कृति-पुलकित की करें तो बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने यह राज भी खोला कि वह प्यार से घर में अपने पति को अन्नपूर्णा भी कहती हैं, जिसका मतलब होता है भोजन की देवी।

Share:

  • धुरंधर की भेंट चढ़ीं ये दोनों फिल्में? जानिए KKPK 2 और TIM का कलेक्शन

    Mon Dec 15 , 2025
    मुंबई। धुरंधर (Dhurandhar) की रिलीज ने बाकी फिल्मों के कलेक्शन को प्रभावित जरूर किया है, लेकिन स्टार्स की अपनी फैन फॉलोइंग (Fan following) और अलग-अलग जॉनर होने के चलते धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन कमाई का ग्राफ ऊपर गया है। साउथ के सुपरस्टार धनुष और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ कहां कछुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved