वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine war) को समाप्त करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इस सिलसिले में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने सोमवार को बताया कि ट्रंप ने उन्हें 20-सूत्री शांति प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी, जिसकी चर्चा ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ की थी। जेलेंस्की की यह टिप्पणी रविवार को फ्लोरिडा के पाम बीच पर ट्रंप से मुलाकात के बाद आई, जहां दोनों नेताओं ने युद्ध समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की। यह संघर्ष रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के साथ शुरू हुआ था और अब 4 साल पूरे होने वाला है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन चाहता है कि यूक्रेन, अमेरिका और यूरोप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आने वाले दिनों में मिलें। यूक्रेन को उम्मीद है कि शांति योजना पर औपचारिक हस्ताक्षर के समय ही सुरक्षा गारंटी दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि शांति योजना पर यूक्रेन, अमेरिका, रूस और यूरोप के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसको लागू करने के लिए तकनीकी समूह की आवश्यकता हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूस के साथ सभी तरह के संवाद के लिए खुला है। उन्होंने यह भी कहा कि शांति योजना को यूक्रेन में जनमत संग्रह के लिए रखा जाए। इसके लिए कम से कम 60 दिनों का युद्धविराम जरूरी होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved