img-fluid

कुत्तों ने छात्रा पर किया हमला, गाल और नाक को बुरी तरह नोचा; चेहरे पर लगे 17 टांके

August 23, 2025

कानपुर। कानपुर (Kanpur) में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का एक दिल दहला देने वाला हमला सामने आया है। श्याम नगर में बीबीए छात्रा (Student) पर आवारा कुत्तों ने इस कदर हमला किया कि उसका गाल दो हिस्सों में बंट गया और नाक (Nose) में भी काट लिया। गाल और नाक पर 17 टांके लगे हैं। छात्रा की चीख सुन मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को डंडा लेकर खदेड़ा तब उसकी जान बच सकी। फिलहाल गंभीर हालत में छात्रा एक एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में इलाज चल रहा है। यह घटना 20 अगस्त को श्याम नगर में हुई, जहां आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच कथित तौर पर लड़ाई हो रही थी। इसी अफरा-तफरी के बीच, आवारा कुत्ते अचानक छात्रा पर टूट पड़े।


श्याम नगर के मकान नंबर ई-59 केडीए कॉलोनी देहली सुजानपुर रामपुरम फेस-1 में रहने वाले आशुतोष ने बताया कि उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है। उनकी 21 साल की भतीजी वैष्णवी साहू एलन हाउस रूमा में बीबीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। 20 अगस्त को वह कॉलेज से घर लौट रही थी। मोहल्ले के मुधवन पार्क के पास आवारा कुत्ते का झुंड और बंदरों में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान तीन कुत्तों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और उसे नोचने लगे। कुत्तों के उसका मुंह और नाक के साथ शरीर पर कई जगह काट लिया।

कुत्तों ने इस कदर काटा कि दाहिनी तरफ का पूरा गाल दो हिस्सों में बंट गया। कुत्तों ने नाक में नोच लिया। चेहरे के साथ ही शरीर में कई जगह काटा। इस कदर हमला किया कि उसकी जान पर बन आई। वह भागी, लेकिन कुत्तों ने उसे दबोचकर गिरा लिया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े तब जाकर उसे किसी तरह छुड़ाया, लेकिन तब तक वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे हैं। इस घटना से आवारा कुत्तों को लेकर इलाके के लोगों में खौफ है। लोगों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है।

Share:

  • 'द बंगाल फाइल्स' के सपोर्ट में उतरे विक्टर बनर्जी, बढ़ते विरोध ने बढ़ाई चिंता; राष्ट्रपति से की ये अपील

    Sat Aug 23 , 2025
    मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनती जा रही है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर (Trailer) जारी किया गया, जो 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved