
काठमांडु । नेपाल में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लगातार हालात सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके बीच अब सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 सितंबर से घरेलू उड़ानें और अंतर जिला वाहन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएं। इस बारे में योगेश भट्टराई, संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसकी जानकारी दी है।
भट्टाराई ने पुष्टि की कि मंत्रिपरिषद ने एक बैठक के दौरान यह तय किया है कि 21 सितंबर से घरेलू उड़ानों और अंतर-जिला वाहन आंदोलन को फिर से शुरू कर दिया जाए । इससे पहले मीडिया में खबर आई थी सरकार निजी क्षेत्र के अनुरोधों और सार्वजनिक मांग की अनदेखी करते हुए कोरोना महामारी के कारण घरेलू उड़ानों के निलंबन को 1 अक्टूबर तक बढ़ाने पर विचार कर रही है, लेकिन अब निर्णय से पुरानी सभी बातों को विराम लग गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved